आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आए, 97 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
Jan 27, 2021, 20:16 IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 97 लोग वायरस से ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 33,808(VRDL+Truenat+NACO-28,177 and Rapid Antigen-5,631) सैंपल्स का टेस्ट किया गया। कोविड की वजह से अनंतपुर और पश्चिमी गोदावरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में अब तक 1,29,75, 961 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
Related Tweets
Related news
More from section
Advertisement