आंध्र प्रदेश में कोरोना टेस्ट 97 लाख के पार, एक दिन में सामने आए 1085 नए मामले

अमरावती : आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में टेस्ट किए गए कुल 65,101 (VRDL+Truenat+NACO-37,391 and Rapid Antigen-27,710)
सैंपुल्स में 1,085 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 1,447 लोग कोविड से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ समय से एक तरफ कोरोना के नए मामले घट रहे हैं तो दूसरी तरफ अस्पताल से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्यभर में अब तक 97,27,321 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में कोविड के कारण कृष्णा जिले में -2, चित्तूर-1, पूर्वी गोदावरी-1, गुंटूर-1, कडपा-1, नेल्लोर-1 तथा विशाखापट्टणम जिले में-1 की मौत हो गई।