CM जगन का दिल्ली दौरा कल, अमित शाह से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

\ताड़ेपल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी मंगलवार को दिल्ली दौरे पर जाएंगे। सीएम दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट करने वाले हैं। इस मुलाकात में राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
इस बीच, सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री ने अपने कैंप कार्यालय में राज्य के कर्मचारी और अध्यापक संघ के नेताओं से मिले। इस मौके पर सीएम ने विभिन्न कर्मचारी और अध्यापक संघों के कैलेंडर और डायरियों का विमोचन किया। कार्यक्रम में एपीपीआरटीयू (आंध्र प्रदेश, प्रोग्रेसिव रिकग्नाइज्ड टीचर्स यूनियन) के अध्यक्ष एम. कृष्णय्या सहित अन्य संघों के सदस्य मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने आंध्र प्रदेश ट्रेजरी सर्विसेज एसोसिएशन, विलेज /वार्ड सचिवालय कर्मचारी एसोसिएशन, आंध्र प्रदेश सरकारी कर्मचारी संगठन, आंध्र प्रदेश पब्लिक हेल्थ एंड मेडिकल एंप्लाइज एसोसिएशन, एपी लाइब्रेरी एंप्लाइज एसोसिएशन, आंध्र प्रदेश आउट सोर्सिंग एंप्लाइज एसोसिएशन और एपी वीआरओ एसोसिएशन के कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया। इस मौके पर सीएम ने म्युनिसिपल टीचर्स फेडरेशन एप लांच किया।