काकीनाडा SEZ में मुआवजा नहीं पाने वाले किसानों को आंध्र सरकार लौटाएगी भूमि

काकीनाडा: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) कैबिनेट ने मंगलवार की बैठक में काकीनाडा (Kakinada) एसईजेड को लेकर अहम फैसला लिया। जिसके मुताबिक जिन किसानों की जमीनें काकीनाडा एसईजेड में गई हैं, और उन्हें मुआवजा नहीं मिला है, उनकी जमीनों को सरकार लौटा देगी। इस तरह काकीनाडा के किसानों को 2,180 एकड़ जमीन वापस मिलेगी। कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए आंध्र प्रदेश के मंत्री पेरनी नानी (Perni Nani) ने बताया कि अब सरकार को छह गांव खाली कराने की दरकार नहीं होगी। इन गांवों की जमीनें किसानों को वापस लौटाई जाएगी। इन जमीनों को 22-ए प्रतिबंधित सूची से हटाने का सरकार ने फैसला किया है।
आज कैबिनेट की बैठक में कई अन्य अहम फैसले लिये गए। जिसके तहत टीटीडी कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण हेतु जमीन आवंटन को मंजूरी दी गई। साथ ही कैबिनेट ने 10,802 करोड़ रुपये की लागत से YSSAR स्टील प्लांट के निर्माण को भी मंजूरी दी है। राज्य कैबिनेट ने महत्वाकांक्षी नवरत्नालु योजना के क्रियान्वयन के लिए साल भर के कैलेंडर को भी मंजूरी दी है। जिसके तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में आंध्र प्रदेश के करोड़ों लाभुकों को आर्थिक मदद मिल पाएगी।