सीएम जगन ने चक्रवात तूफान 'निवार' प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे किया

'निवार' के दौरान हुए नुकसान का प्रस्ताव है तैयार
सीएम से मिलने तिरुपति हवाई अड्डा पहुंचे मंत्री
अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) चक्रवात तूफान 'निवार' (Cyclone Nivar) से प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे किया।इससे पहले सीएम शनिवार की सुबह 9:30 बजे सीएम ताड़ेपल्ली, कैम्प कार्यालय से गन्नावरम (Gannavaram) एयर पोर्ट से सीधे चित्तूर जिले के दौरे पर जाएंगे।
मुख्यमंत्री जगन एरियल सर्वे के बाद रेनिगुंटा (Renigunta) हवाई अड्डे पर वाईएसआर कड़पा (Kadapa) , चित्तूर (Chittoor) और नेल्लोर (Nellore) के जिलाधिशों और अन्य अधिकारियों के साथ 'निवार' से प्रभावित क्षेत्र पर समीक्षा करेंगे।
इसे भी पढ़ें :
Cyclone Nivar से आंध्र में हजारों हेक्टेयर भूमि में फसल का नुकसान, 3 की मौत
Cyclone Nivar : पानी के तेज बहाव में बही YSRCP नेता की कार, बरामद हुआ शव
'निवार' चक्रवात तूफान के एरियल सर्वे से पहले ही अलग-अलग विभागों के अधिकारी प्रस्ताव के साथ तैयार हैं। सीएम से मुलाकात के दौरान बारिश से प्रभावित फसल और नुकसान की जानकारी लेने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मंत्री अनिल कुमार यादव, टीटीडी चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी, विधायक भूमना, चेवी रेड्डी, बिय्यपु मधुसूदन रेड्डी, पेद्दी रेड्डी द्वारकानाथ रेड्डी, एमएस बाबू, रामी रेड्डी, प्रताप रेड्डी, आदिमुलपु और अन्य जनप्रतिनिधि तिरुपति हवाई अड्डा पहुंचे हैं।