पिछले 24 घंटे में कोरोना के 179 नये मामले दर्ज, 4 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर हुए कोरोना टेस्ट
अब केवल 2,338 कोरोना के मामले है एक्टिव
अमरावती : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 179 मामले दर्ज हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोविड 19 के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या कम हो गई। पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हुई। कोविड के संक्रमण से चित्तूर, गुंटूर, कृष्णा और विशाखापट्टणम में एक-एक मरीज की मौत हुई।
आंध्र प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 219 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 8,76,140 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है और अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें :
कोरोना वैक्सीनेशन में पत्रकारों को दी जाएगी प्राथमिकता, विशेष शिविर में लगाया जाएगा टीका
आंध्र प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 203 नए मामले
बताया गया कि प्रदेश में लोगों का रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना टेस्ट हो रहा है। 8,85,616 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। प्रदेश में अब केवल 2,338 कोरोना के एक्टिव मामले दर्ज हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 7,138 मरीजों की मौत हुई। अब तक राज्य में कुल 1,24,82,943 कोरोना टेस्ट किये गये हैं। पिछले 24 घंटे में 41,671 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।