कोविंद, नायडू, मोदी का प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया कि स्वच्छ ग्रह के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें।
इस बार के पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषकों से निपटने पर आधारित है और इस वर्ष भारत इसकी मेजबानी कर रहा है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "विश्व पर्यावरण दिवस पर हम एक स्वच्छ ग्रह के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। इस साल भारत वैश्विक समारोहों की मेजबानी कर रहा है और हमें अपने बच्चों को एक हरित और पर्यावरण अनुकूल विरासत देनी चाहिए।"
आइए, विश्व पर्यावरण दिवस पर हम स्वच्छतर पृथ्वी और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। भारत इस वर्ष आधिकारिक वैश्विक समारोहों की मेज़बानी करेगा। हमारा दायित्व है कि अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम अधिक हरी-भरी और पर्यावरण अनुकूल दुनिया छोड़कर जाएं - राष्ट्रपति कोविन्द — President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2018
उपराष्ट्रपति नायडू ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध पर जोर देते हुए कहा, "आइए आज विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'बीट प्लास्टिक प्रदूषण' के आधार पर प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की प्रतिबद्धता जताएं। अब समय आ गया है कि हर शख्स पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें।"
*Nature, Culture for Better future* — VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) June 5, 2018
Let us take a pledge to ‘Beat Plastic Pollution’, the theme of World Environment Day today. Time has come for every individual to join the campaign to end single-use plastic and protect the environment. #WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/uwpmP2cMR1
मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, "आइए, मिलकर यह सुनिश्चित करें कि हमारी भावी पीढ़ियां एक स्वच्छ और हरित ग्रह पर सौहार्द के साथ रहेंगी।"
Greetings on #WorldEnvironmentDay. Together, let us ensure that our future generations live in a clean and green planet, in harmony with nature. pic.twitter.com/HYUNlCCQ2P — Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2018
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों से खराब प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया।
Therefore, to achieve #SwachhBharat let us vow not to use low grade plastic and collect plastic waste and put it in proper dust bins. #WorldEnvironmentDay #BeatPlasticPollution — Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 5, 2018
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया ताकि इससे सतत विकास हो सके।
On #WorldEnvironmentDay, let us raise awareness among the people for a cleaner and greener environment that can lead us to sustainable development. pic.twitter.com/8mPtUjPggl — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 5, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया।
Today is World Environment Day. Following this year’s theme, let us pledge to ‘beat plastic pollution’. Let us pledge to make every day #WorldEnvironmentDay — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 5, 2018
कांग्रेस ने भी ट्वीट कर पर्यावरण को संरक्षित रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, "पृथ्वी हमसे नहीं, बल्कि हम पृथ्वी की वजह से हैं।"
The Earth doesn't belong to us but, we belong to the Earth. — Congress (@INCIndia) June 5, 2018
On #WorldEnvironmentDay let us take a pledge to protect and preserve the environment in every possible way. pic.twitter.com/Uodv341pOV