कांग्रेस ने साधा जेडीएस से संपर्क, भाजपा को रोकने की कोशिशें तेज

बेंगलुरू : कर्नाटक में लगातार बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच कांग्रेस ने जेडीएस से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि बातचीत के सारे रास्ते खुले हैं।
उन्होंने कहाकि समान विचारधारा और राजनीतिक सहयोगियों से मेल-जोल करके सरकार बनाने के सारे रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के रुझान जैसे-जैसे और साफ होंगे, कांग्रेस अपनी आगे की रणनीति तय करेगी।
यह भी पढ़ें :
कर्नाटक चुनाव 2018: मतगणना जारी, भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जेडीएस पर सबकी नजर
हालांकि सूत्रों की माने तो कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ-साथ पार्टी के अलाकमान से जुड़े नेताओं ने एचडी देवगौड़ा से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस किसी कीमत पर भाजपा को कर्नाटक में सरकार को बनाने का मौका नहीं देना चाहती है।
कहा यह भी जा रहा है कि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस जेडीएस के भी किसी विधायक को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार कर सकती है।