तूफान ‘बुलबुल’ की बंगाल के तटीय क्षेत्र में दस्तक, दक्षिण - पश्चिम में भारी बारिश

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में घोषित किए गए अलर्ट के बाद प्रचंड चक्रवाती तूफान बुलबुल के प्रभाव से दक्षिणी बंगाल में हवाओं की गति 70-80 किलोमीटर के साथ ही भारी बारिश दर्ज की गई है। शनिवार सुबह चक्रवाती तूफान का केंद्र सागर द्वीप से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आंका गया।
बुलबुल पर सुबह 10.10 बजे अपडेट देते हुए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि चक्रवाती तूफान फिलहाल पूर्वी मिदनापुर जिले के तटीय क्षेत्र दीघा से 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में है।
Odisha: Fire Service personnel removing uprooted trees from roads in Baliapal area of Balasore. Very severe #CycloneBulbul is 130 km east-southeast of Paradip. pic.twitter.com/ulfpdDKQDI — ANI (@ANI) November 9, 2019
तूफान के धीरे-धीरे कमजोर होने के साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही शनिवार मध्यरात्रि को तूफान के पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों को पार करने के दौरान सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुरपारा से सुंदरबन डेल्टा क्षेत्र में 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की ही तीव्र हवा चलने की भी संभावना है।
ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य के तटीय जिलों में लगातार हल्की से मध्यम और भारी से अधिक भारी बारिश हो सकती है।
तूफान के प्रभाव से पूर्वी मिदनापुर, 24 परगना उत्तरी, और 24 परगना दक्षिणी क्षेत्र में चल रही हवा की गति 70-80 किमी प्रतिघंटा से 90 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।
सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं तूफान की वजह से 24 परगना उत्तरी, 24 परगना दक्षिणी, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा, कोलकाता और झाड़ग्राम प्रभावित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Cyclone Bulbul: बड़े खतरे की आशंका बना तूफान
इन राज्यों में भयंकर तबाही मचा सकता है ‘बुलबुल’, अलर्ट जारी
बुलबुल चक्रवात : ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी, बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात
राज्य सरकार ने इन सात जिलों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। साथ ही निजी स्कूलों से भी ऐसा करने के लिए कहा गया है।
वहीं आपदा प्रतिक्रिया बल भी राहत और बचाव सामग्रियों के साथ परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्क है।
इसके साथ ही लोगों को समुद्र के नजदीक या तटीय क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है।