तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी भिड़ंत, वकीलों ने कई गाड़ियां फूंकीं

नई दिल्ली : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। इस हिंसक झड़प में एक वकील के घायल हो गया है। आरोप है कि पुलिस ने यहां फायरिंग की। इसके बाद थर्ड बटालियन के पुलिसवालों ने वकीलों पर हमले किए। इसके बाद कोर्ट में भारी हंगामा हुआ।
Delhi: A scuffle has broken out between Delhi Police and lawyers at Tis Hazari court, incident of firing has also been reported. One lawyer injured and admitted to hospital. More details awaited. pic.twitter.com/nsKLaZQRmv — ANI (@ANI) November 2, 2019
बताया जा रहा है कि पुलिस की फायरिंग के बाद वकील भड़क गए, उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके अलावा वकीलों ने पुलिस के कुछ अधिकारियों की पिटाई भी कर दी है।
Delhi: Lawyers injured in the scuffle with Delhi police, at Tis Hazari Court, have been admitted to St Stephen's Hospital. pic.twitter.com/HauUDGzEne — ANI (@ANI) November 2, 2019
चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ वकीलों और पुलिस कर्मियों के बीच कथित तौर पर एक पार्किंग मुद्दे पर बहस हो गई, जो हिंसक होती चली गई। देखते ही देखते यह झड़प इतना बढ़ गई कि पीसीआर की गाड़ी जला दी गई। वहीं, कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं।
Delhi: A scuffle has broken out between Delhi Police and lawyers at Tis Hazari court. One lawyer injured and admitted to hospital. A vehicle has been set ablaze at the premises. More details awaited. pic.twitter.com/8wrvNXuLLT — ANI (@ANI) November 2, 2019
इसे भी पढ़ें
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग, 1 शख्स घायल
दिल्ली पुलिस के जवान फिलहाल मौके पर हैं और परिसर के अंदर की स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। फायर टेंडर भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घटना के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।