रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 20 हजार से ज्यादा होगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खूशखबरी है। भारतीय रेलवे आपके लिए बेहरीन मौके लेकर आएं हैं। रेलवे ने विभन्न पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्नीशियन 306 पदों पर भर्तियां करने वाला है। इनमें एएलपी और टेक्नीशियन के पद भी शामिल हैं।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है। इन पदों पर 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही कई पदों पर आईआईटी होना जरूरी है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।
पद का नाम और संख्या :
असिस्टेंट लोको पायलेट : 85 पद
टेक्नीशियन : 221 पद
कुल पदों की संख्या : 306
योग्यता :
इन पदों पर 10वीं और आईआईटी वाले आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
उम्र सीमा :
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। ओबीसी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल और एससी/एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें :
नए साल में रेलवे में होगी बंपर भर्ती, आप भी कर सकते हैं अप्लाई
रेलवे में 2 लाख 30 हजार पदों पर निकलेगी वैकेंसी, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन :
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मदीवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।