Air Force Day : आसमान में दिखा भारत का दम, अभिनंदन ने उड़ाया मिग-21

नई दिल्ली : आज एयरफोर्स डे है। भारतीय वायुसेना आज 87 साल की हो गई है। वायुसेना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना के जवान लड़ाकू विमानों के साथ करबत दिखाये। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और टोही हेलीकॉप्टर चिनूक ने भी करतब दिखाये।
विंग कमांडर अभिनंदन ने वायु सेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस में एयर शो के दौरान लड़ाकू विमान मिग-21 उड़ाया।
एयर शो में बालाकोट पर हमला करने वाले अन्य लड़ाकू विमानों ने भी हवा में करतब दिखाए। जहां अभिनंदन ने एवेंजर फॉर्मेशन में तीन मिग-21 विमानों की अगुआई की, वहीं बालाकोट के नायक - ग्रुप कैप्टेन सौमित्र तमास्कर ने जैगुआर और हेमंत कुमार ने मिराज 2000 उड़ाया।
इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया और नौसेनाध्यक्ष करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी बीच वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायुसेना दिवस पर कहा, 'इस (बालाकोट एयरस्ट्राइक) की रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकवादियों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है।'
Delhi: Chiefs of three services, Army Chief Bipin Rawat, Indian Air Force Chief, RKS Bhadauria and Chief of the Naval Staff, Admiral Karambir Singh, pay tributes at National War Memorial on #IndianForceDay. pic.twitter.com/kFyKneKvfL — ANI (@ANI) October 8, 2019
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में बदलाव आया है। पड़ोस का वर्तमान सुरक्षा वातावरण चिंता का गंभीर विषय बना हुआ है। पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों पर होने वाले लगातार खतरे की याद दिलाता है।'
Ghaziabad: Aircraft of Indian Air Force fly at Hindon Air Base during the event on #AirForceDay today. Wing Commander #AbhinandanVarthaman flew a MiG Bison Aircraft, 3 Mirage 2000 aircraft & 2 Su-30MKI fighter aircraft were also flown by pilots who took part in Balakot air strike pic.twitter.com/nlEqavrj3w — ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2019
भदौरिया ने आगे कहा कि, पड़ोस में वर्तमान सुरक्षा वातावरण चिंता का एक गंभीर कारण है। पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए लगातार खतरे की याद दिलाता है।
#AFDay2019 : Promo video on the occasion of 87th Anniversary of Indian Air Force. — Indian Air Force (@IAF_MCC) October 5, 2019
Watch the full video on : https://t.co/WyGyVrcXZy#AFDay19 pic.twitter.com/v2vlLA5Euh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वायुसेना दिवस के मौके पर बधाई संदेश दिया है। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अभी तक लड़ी गई लड़ाईयों, आपदा के दौरान मदद के लिए वायुसेना को सलाम किया है।
Today, on Air Force Day, a proud nation expresses gratitude to our air warriors and their families. The Indian Air Force continues to serve India with utmost dedication and excellence. pic.twitter.com/iRJAIqft11 — Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
इसे भी पढ़ें :
वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए 8 ‘अपाचे हेलीकॉप्टर’, लादेन किलर के नाम से है मशहूर
वायुसेना दिवस पर एयरफोर्स ने दिखाई ताकत, राष्ट्रपति और पीएम ने दी शुभकामनाएं
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी। इस दिन को Air Force Day के तौर पर मनाया जाता है। 1 अप्रैल 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था।
वायुसेना की ताकत को दुनिया लगातार देखा है फिर चाहे वह पाकिस्तान के साथ युद्ध हो या फिर हाल ही में की गई पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक ही क्यों ना हो।