विजयवर्गीय के ‘लाल’ ने किया “नायक नहीं खलनायक हूं मैं’’ गाने पर डांस, वीडियो वायरल

इंदौर : बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे 'नायक नहीं खलनायक है तू' गीत पर खूब थिरक रहे हैं। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में भाजपा नेता के बेटे और विधायक आकाश अपने चाहने वालों से घिरे नजर आ रहे हैं और फिल्म 'खलनायक' का टाइटल गीत बज रहा है। इस गीत के संगीत और बोल के साथ आकाश थिरक रहे हैं। यह वीडियो एक स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर मंगलवार को आयोजित समारोह का बताया जा रहा है। इस वीडियो की आईएएनएस पुष्टि नहीं करता।
इसे भी पढ़ें आकाश को अपने किए पर अफसोस नहीं, BJP दफ्तर के बाहर फायरिंग कर मना रिहाई का जश्न
ज्ञात हो कि, इंदौर के विधानसभा क्रमांक तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय पिछले दिनों क्रिकेट का बल्ला चलाने के मामले में सुर्खियों में रहे थे। तब उन्होंने अतिक्रमण तोड़ने गए नगर निगम के अफसरों पर बल्ला चला दिया था। इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी नाराजगी जताई थी।