महाराष्ट्र की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 10 मजदूरों की मौत

मुम्बई/शिरपुर : महाराष्ट्र के धुले जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार सुबह कई सिलेंडर फटने से करीब 10 लोगों की मौत होने की आशंका है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे। हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ।
शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने कहा, ‘‘ फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए। पुलिस और बचाव दल अभी तक कम से कम आठ शव बरामद कर चुके हैं। बचाव कार्य अभी जारी है।'' पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग के कई दल बचाव कार्य में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें :
मरते रहे लोग, मंत्री जी खिंचवाते रहे फोटो !
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बस-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
धुले के पुलिस अधीक्षक विश्वास पंढारे ने बताया, ‘‘विस्फोट में 10 श्रमिकों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए।''
शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने कहा, ‘‘फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए। पुलिस और बचाव दल अभी तक कम से कम आठ शव बरामद कर चुके हैं। बचाव कार्य अभी जारी है।'' पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग के कई दल बचाव कार्य में जुटे हैं।