पत्नी ऐश्वर्या ने बताई तेजप्रताप की हरकतें, रात में किया करते थे ऐसे काम

पटना : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मंगलवार को तलाक के मामले में कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। उन्होंने तेजप्रताप पर मारिजुआना लेने और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ऐश्वर्या ने धारा 26 घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन दाखिल कर फैमिली कोर्ट से सिक्युरिटी की मांग की है। तेजप्रताप के साथ उनकी शादी मई 2018 में हुई थी।
रोकने पर कहा-गांजा तो भोले बाबा का प्रसाद
ऐश्वर्या ने अपनी कंप्लेन में कहा है कि शादी के बाद ही उन्हें पता चल गया था कि तेजप्रताप ड्रग एडिक्ट हैं। वह ड्रग्स लेते हैं। इसके बाद खुद के भगवान शिव का अवतार होने का दावा करते हैं। ऐश्वर्या के मुताबिक एक बार ड्रग्स लेने के बाद तेज ने घाघरा- चोली पहनी और देवी राधा की तरह रूप धरा। तेज कहते हैं- राधा ही कृष्ण है और कृष्ण ही राधा। ऐसा करने से रोकने पर तेज कहते हैं- गांजा तो भोले बाबा का प्रसाद है, उसको कैसे मना करें।
ससुराल वालों से कंप्लेन, नहीं सुधरे तेजप्रताप
ऐश्वर्या ने कहा- उन्होंने इस बारे में ससुराल वालों को भी बताया, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। तेज के व्यवहार के बारे में सास और ननद से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि तेज अब ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे। ससुराल वालों ने सांत्वना दी, लेकिन तेज का व्यवहार में जरा सी भी तब्दीली नहीं आई।
इसे भी पढ़ें :
तेज प्रताप- ऐश्वर्या तलाक मामला : राबड़ी देवी से मिलकर रोते हुए बाहर निकलीं ऐश्वर्या की मां
सावन के पहले सोमवार पर ‘भोले’ के रुप में दिखाई दिए तेजप्रताप, वीडियो हुआ वायरल