नसीमुद्दीन सिद्दिकी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, कुर्की का आदेश

प्रयागराज। कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ है। सिद्धकी के खिलाफ यह आदेश एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा जारी किया गया है। दरअसल सिद्दीकी को कोर्ट द्वारा कई बार बुलाए जाने के बावजूद भी वे कोर्ट में पेश होने के लिए नहीं आए। इसके बाद उन्हें कई तारीखों पर वॉरंट जारी होने के बाद भी जब उन्होंने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो स्पेशल कोर्ट जज पवन कुमार तिवारी ने शनिवार को उनके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट कर दिया है। साथ ही कुर्की के लिये धारा 82-83 सीआरपीसी की प्रक्रिया शुरू करने का भी आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें
नसीमुद्दीन को भ्रष्टाचारी कहना कांग्रेसी नेता को पड़ा महंगा, निष्काषित
पांच सितंबर को होना होगा कोर्ट में पेश
कोर्ट ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पांच सितम्बर को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश भी दिया गया है।नसीमुद्दीन और अन्य के खिलाफ 21 जुलाई 2016 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया था। आरोप है कि बीएसपी के चार से पांच हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी बिना अनुमति के सड़क पर उतर आए और बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के एक बयान का विरोध करते हुए विधानसभा मार्ग को जाम कर दिया। इससे यातायात प्रभावित हुआ।