भाजपा विधायक राजेश मिश्रा के पक्ष में सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए चार हैशटेग, जानिए

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बरेली के भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर एक दलित लड़के से शादी कर ली। बेटी ने अपने विधायक पिता से जान का खतरा बताया। पिता ने सार्वजनिक रूप से कह दिया कि उनकी बेटी को उनसे और परिवार से कोई खतरा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद साक्षी-अजितेश और विधायक राजेश मिश्रा लगातार खबरों में बने रहे। चैनलों पर बड़े-बड़े डिबेट चले।
मामला इतना बढ़ गया कि विधायक राजेश मिश्रा को कहना पड़ गया कि अगर बेटी की शादी को लेकर उन्हें ज्यादा परेशान किया गया, तो वो अपनी पत्नी के साथ खुदकुशी कर लेंगे। इसके बाद से सोशल मीडिया पर साक्षी ट्रोल होने लगीं। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स न्यूज चैनल्स पर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
#साक्षी तुमनें आज हर बेटी को शर्मसार कर डाला — Kajal sudhir mishra (@Kajalmishr) July 13, 2019
सिर्फ एक पिता ही नहीं बल्कि कितने कोखों पे भी अत्याचार कर डाला..!!
एक पिता की बेबसी को व्यापार बना डाला,
कैसा खेल खेल गये मीडियावाले "पिता-धर्म" को भी लाचार बना डाला..!!#SakshiMishra
फिर विधायक राजेश मिश्रा के पक्ष में हजारों लोगों ने ट्वीटर और फेसबुक पर मोर्चा संभाल लिया। पूरा दिन विधायक के पक्ष में चार हैशटेग टॉप पर रन करने लगे।
चार दिन के प्यार में माता पिता का 20 साल का प्यार भूलकर उस पिता के सिर पर कीचड़ उछाल दिया जिसने हाथ पकड़ कर चलना सिखाया , पाला पोसा, आज उस पिता पर क्या बीत रही होगी। भगवान ऐसी बेटी या बेटा किसी को न दे।#SakshiMishra pic.twitter.com/KU6nRP4i4F — Rk Ranjan (@ImRkRanjan1) July 13, 2019
लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जब विधायक ने साफ कह दिया कि उसे बेटी के घर से भागकर शादी करने पर कोई गिला-शिकवा नहीं है तो उन्हें क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि एक साजिश के तहत विधायक राजेश मिश्रा और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। इस बहस में आम आदमी ही नहीं अलग-अलग पेशे से जुड़े कद्दावर लोग भी शामिल हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हां इसका समर्थन मैं भी करता हूं और सभी को करना चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की बेटी भाग जाओ#SakshiMishra #AnjanaOmKashyap #aajtak #BetiBachaoBetiPadhao — Harsh Gupta (@iam_harsh16) July 13, 2019
लोग पूछ रहे हैं कि क्यों न्यूज चैनल और उनकी एंकर विधायक को परेशान कर रही हैं। कई लोगों ने तो एंकर पर साजिश में शामिल होने तक के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा करने के पीछे कोई राजनीतिक चाल है। विधायक की बेटी साक्षी कुछ लोगों के हाथों में खेल रही है। उसे मोहरा बनाकर उनके पिता के पॉलिटिकल करियर को बर्बाद किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :
कोर्ट में शादी कर सकती है BJP विधायक की बेटी, लगाएंगे ये अर्जी
भाजपा विधायक की बेटी की शादी में आया नया मोड़, महंत बोले- फेक है मैरिज सर्टिफिकेट
पिता की पगड़ी उछालकर अगर मोहब्बत हो तो ऐसी मोहब्बत पर थूंकते हूँ मैं — Bipul Bajpai (@iambajpaibp) July 13, 2019 माना ये बालिग़ हैं, इनकी आज़ादी का पूरा सम्मान है, पर एक बाप बेचारा करे भी तो क्या करे, जिसके कलेजे का टुकड़ा, उसकी बेटी अचानक ग़ायब हो जाए, बिना बताए शादी भी कर ले, वही बाप जिसने खुद गीले बिछौने पर सोकर इनको सूखे पर सुलाया, वही जिसने इनकी छोटी खु़शी के लिए अपनी नींद चैन खोई !! https://t.co/wFPSi0s1jK — Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) July 13, 2019
अरे वो बाप तुझे क्या मारेगा जिसको तू जीते जी मार आई#SakshiMishra pic.twitter.com/cOQzdP6qiC
सबसे बड़ी बात ये है कि शनिवार को दिनभर ट्वीटर पर यह मामला चार टॉप हैशटेग के साथ छाया रहा। देर रात नौ बजे तक भी चारों हैशटेग सबसे ऊपर रन कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर न्यूज चैनलों के खिलाफ गुस्सा देखकर खबरें हटा ली गई हैं।
जो लोग हमें गलत बता रहे है और गाली दें रहे है हम उनसे सिर्फ इतना कहना चाहते है हम आपकी तरह अपने दिल में नफरत नही रखते है। — Sakshi Mishra (@ShakshiMishra_) July 13, 2019
दरअसल, शुक्रवार को तमाम न्यूज चैनलों ने विधायक के खिलाफ उनकी बेटी को स्टूडियो में बैठाकर लाइव शो किए थे। जिसमें बार-बार विधायक को फोनो पर लेकर बेटी से उल्टे-सीधे सवालात करवाए जा रहे थे। विधायक कई बार गुजारिश करते रहे कि उन्हें परेशान न किया जाए। उनसे साक्षी या उसके पति को कोई खतरा नहीं है।