अभियान को हरी झंडी दिखाने गई सांसद साहिबा हो गईं बेहोश

चंडीगढ़ : पटियाला के सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रिनीत कौर शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे की सफाई के एक अभियान के दौरान बेहोश हो गईं। अधिकारियों ने इसकी सूचना देते हुए इस बात की जानकारी दी है।
प्रिनीत कौर (75) प्लास्टिक कचरे की सफाई के लिए स्वच्छता श्रमदान अभियान को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंची थीं और इसी दौरान वह बेहोश हो गईं। एक डॉक्टर ने बताया, उनके ब्लड प्रेशर की जांच की गई जो कि ठीक पाया गया।
उन्होंने बाद में यह कहते हुए ट्वीट किया कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत उन्होंने स्वच्छता श्रमदान की सफलतापूर्वक शुरुआत की।
Successful launched the 'Swachhta Shramdan' Drive under the Punjab Pollution Control Board. Under this initiative, we are making Patiala Polythene-free. I urge all of you to join this movement and help us make our surroundings cleaner. pic.twitter.com/HJsXskMhof — Preneet Kaur (@preneet_kaur) July 13, 2019
ये भी पढ़ें: पंजाब में अमरिंदर का फैसला : स्कूलों में नहीं बिकेंगी किताबें व यूनिफॉर्म
उन्होंने कहा, "इस पहल के तहत हम पटियाला को प्लास्टिक मुक्त बना रहे हैं। मैं सभी से इस अभियान में शामिल होने और हमारे परिवेश को साफ-सुथरा रखने में हमारी मदद करने का आग्रह करती हूं।"