शिकायत मिलते ही चुनाव आयोग ने हटा दिया राजस्थान की इस सीट का चुनावी पर्यवेक्षक

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की एक सीट के लिए अपने सामान्य पर्यवेक्षक को बदल दिया है। चुनाव की तैयारी पर पर्यवेक्षक का प्रस्तुतीकरण ‘‘असंतोषजनक'' पाए जाने के बाद उन्हें हटाया गया है।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने कंवलजीत सिंह चीमा की जगह पीएल श्रीधर को अजमेर में किशनगढ़ विधानसभा सीट के लिए सामान्य पर्यवेक्षक बनाया है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव आयोग द्वारा समीक्षा बैठक में चुनाव तैयारी पर चीमा का प्रस्तुतीकरण ‘‘असंतोषजनक'' पाया गया ।
राजस्थान में सात दिसंबर को चुनाव होना है, जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
ये भी पढें : ऐसे गर्म है राजस्थान का सट्टा बाजार, जानिए किसकी सरकार पर लग रहा है सबसे ज्यादा दांव