छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

मुंबई : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है उन्हें सांस लेने मे दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें मामूली इन्फेक्शन था, लेकिन अब उन्हें आराम है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजीत जोगी 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद मुंबई चले गए थे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से निलंबित इन विधायकों को अजीत जोगी ने दिया टिकट, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव
डॉक्टरों के मुताबिक जोगी को हल्का चेस्ट इंफेक्शन था। फिलहाल वह ठीक हैं और आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए लगातार चुनाव प्रचार करने के चलते वह बीमार पड़ गए थे।
बता दें कि इस अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने बसपा के साथ गठबंधन छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा है।