सलमान बोले- राहुल के इस्तीफे से बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, हालात की हो समीक्षा

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पार्टी को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है जो सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि 'उनका कांग्रेस से मोहभंग नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी की मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा होनी चाहिए।
खुर्शीद ने कहा, "पार्टी का मौजूदा हाल देखेत हुए बहुत दुख होता है और पार्टी की फिक्र भी है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं पार्टी से नाता नहीं तोड़ूंगा। मैं उन लोगों की तरह नहीं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला और जब चीजें मुश्किल हुईं तो वे पार्टी छोड़ कर चले गए।"
इससे पहले उन्होंने मंगलवार को कहा था कि लोकसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के कदम ने सभी को सकते में छोड़ दिया है। खुर्शीद ने कहा कि हम कांग्रेस की हार का विश्लेषण नहीं कर पाए कि हमारे हारने का कारण क्या रहा। हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता दूर चले गए हैं।
Salman Khurshid: This is perhaps the only time in history that a major defeat has not caused the party to lose confidence in their leader. If he had stayed&was around, we would've understood better the causes of our defeat & be better prepared to fight the battles in coming times pic.twitter.com/egG0rLnTIo — ANI (@ANI) October 9, 2019
इसे भी पढ़ें :
हरियाणा में कांग्रेस को हराने के लिए जोर लगाएंगे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर
हरियाणा में भाजपा कैसे जाएगी 75 पार, प्रदेश उपाध्यक्ष बोले-विपक्ष है साफ
खुर्शीद ने कहा कि यह एक नाजुक स्थिति है राहुल के पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी ने जरूर पार्टी की कमान संभाली है लेकिन उन्होंने खुद को रिजर्व कर रखा है। मेरी इच्छा है कि ऐसा न हो।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा था और उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से ही नाता तोड़ लिया। इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेताओं ने राहुल गांधी से आग्रह किया था कि वे अपना इस्तीफा वापस ले लें, लेकिन वे मनाने को तैयार नहीं हुए।
यह भी पढ़ें :
केरल में 10 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे पांच युवकों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस ने कोई रास्ता न दिखने के बाद सोनिया गांधी को अंतरिम पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुना। सोनिया गांधी ने 1999 में पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालाने के बाद कांग्रेस को 2004 और 2009 में जीत दिलाई थी।