पीएम मोदी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे KCR, होगी इन मुद्दों पर चर्चा

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव चार अक्टूबर को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘ मुख्यमंत्री तीन अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वह चार अक्टूबर को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।'' सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के एजेंडा के बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कुछ बताया नहीं गया है। हालांकि राव राज्य के लिए लंबित कोष को जल्द जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री केसीआर प्रदेश विभाजन के दौरान दिये गये आश्वासनों और उसे पूरा करने के संदर्भ में, कालेश्वरम परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने और अन्य कुछ मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इसे भी पढ़ें :
CM KCR ने बतुकम्मा की दी बधाई, बोले-तेलंगाना की संस्कृति व परंपरा का प्रतीक है यह त्यौहार
सीएम केसीआर इसके अलावा राज्य को केंद्र से मिलनेवाली वित्तीय सहायता में विलंब और निधि का प्रतिशत बढाने का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे।