पूर्व सीएम कुमारस्वामी राजनीति से संन्यास लेने की तैयारी में हैं, जानिए क्यों?

हैदराबाद : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को दो बार सीएम बनने के मौका मिला। राज्य में 14 महीनों तक विकास और कल्याण के काम किये, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा।
पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने हाल ही में कहा कि वे राजनीति से संन्यास लेने की सोच रहे हैं। उनका कहना रहा है कि वे गलती से राजनीति के झमले में आ गये। आज की राजनीति के दौर को देखते हुए उनका मन उदास हो रहा है। इसलिए उन्होंने इससे उबकर पद छोड़ दिया। आगे उन्हें राजनीति में नहीं रहना है।
HD Kumaraswamy: I'm observing where today's politics is going. It's not for good people, it's about caste infatuation. Don't bring in my family. I'm done. Let me live in peace. I don't have to continue in politics. I did good when I was in power. I want space in people's heart. https://t.co/kbRcqOdXkA — ANI (@ANI) August 3, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में बनी सरकार अल्पमत में आई और उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़ना पड़ा। गठबंधन होने से कांग्रेस और जेडीएस के कई विधायकों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया।
इसे भी पढ़ें :
बेटे की सत्ता जाने पर एचडी देवगौड़ा का छलका दर्द, भाजपा के लिए फूटे कड़वे बोल
कांग्रेस के बाद JD(S) ने किए अपने तीन विधायकों को बर्खास्त
कर्नाटक में कुमारस्वामी के नेतृत्व में बनी सरकार गिरने के बाद भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई है।