झारखंड में भाजपा को मात देने के लिए इस तरह तैयारी कर रहे तेजस्वी यादव

पटना : बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद झारखंड में होने वाले चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। तेजस्वी यादव ने यह बात साफ कर दी है कि झारखंड का चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ा जाएगा।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हराने के लिए महागठबंधन एक बार फिर मिलकर चुनाव लड़ेगा और अबकी बार झारखंड में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।
सीटों के बंटवारे के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेता आपस में बैठकर इस बात को तय करेंगे कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी। उसके बाद अपने-अपने दल के नेता उस सीट के लिए अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का चयन कर लेंगे।
इसे भी पढ़ें :
लालू यादव से टिप्स लेकर तेजस्वी दिखा सकते हैं अपना नया राजनीतिक तेवर..!
CBI ने की लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग, हाई कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
तेजस्वी यादव ने साफ किया कि झारखंड में पार्टी में हुए विभाजन का कोई असर नहीं पड़ेगा। पार्टियां टूटती रहती है पर जो पार्टी पुरानी है और लोगों के हक की लड़ाई लड़ती है वह हमेशा मौजूद रहेगी।