बिहार में तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों का मीडिया पर हमला, कैमरामैन का टूटा पैर

पटना : बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में हैं। आज पोलिंग बूथ के बाहर मतदान करने गए तेज प्रताप यादव ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया पर हमला बोल दिया।
इस दौरान उनकी गाड़ी के चपेट में आने से एक कैमरामैन की टांग टूट गई। तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया पर हमला भी बोला। हंगामे में तेज प्रताप की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है।
यह पूरा हंगामा पोलिंग बूथ के बाहर देखा गया है। फिलहाल घटना स्थल पुलिसकर्मी मौजूद हैं। जो तस्वीर सामने आई हैं, उसमें नजर आ रहा है कि तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मी खुलेआम मीडियाकर्मी को पीट रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत बिहार में आठ सीटों के लिए रविवार को सुबह सात बजे से प्रारंभ हुए मतदान शंतिपूर्ण ढंग से जारी हैं। चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पहले चार घंटों में (सुबह 11 बजे तक) 18.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
सातवें चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से आठ सीटों- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में 15,811 मतदान केंद्रों पर लगभग 1.52 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, इन सीटों पर सुबह 11 बजे तक 18.55 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं। इनमें सर्वाधिक मतदान जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम मतदान पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 15.83 प्रतिशत हुआ है।
यह भी पढ़ें :
साध्वी प्रज्ञा पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, भाजपा को दी यह नसीहत
सोनिया ने संभाला मोर्चा, परिणाम से पहले ही रणनीति तैयार, जानिए कांग्रेस का प्लान B
प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करवाकर मतदान प्रारंभ कर दिया गया। अभी तक किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
इन क्षेत्रों से 157 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। नालंदा लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं, जबकि आरा में सबसे कम 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
मतदान से पहले चंदौली में भाजपा नेताओं ने बांटे रुपये, धरने पर बैठे सपा नेता
रविवार को मतदाता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, रामृकपाल यादव, आर. के. सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता छेदी पासवान, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती, राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह, कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा, मीरा कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गजों के राजनीति भविष्य का फैसला कर रहे हैं।