जानिए कौन हैं इमरान प्रतापगढ़ी, उगलते रहते हैं BJP की नीतियों की खिलाफ ‘आग’

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के खिलाफ आग उगलने वाले और देश और दुनिया में अपने शायराना अंदाज के लिए चर्चित इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसी सीट से उतारा है, जहां पर वह मजबूत दावेदार सिद्ध होंगे इमरान प्रतापगढ़ी उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं।
अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर अपने राजनीतिक पारी का ऐलान करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने एक शेर भी लिखा है....
आपको बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी को हिंदी और उर्दू में एक खास दर्जे का शायर माना जाता है और वह मौजूदा हालात पर बहुत ही सटीक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं अपनी मधुर आवाज के जरिए वह कई बार महफिले लूट लिया करते हैं
इमरान प्रतापगढ़ी का जन्म 6 अगस्त 1987 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इन्होंने अपने स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण की है।
इसे भी जानें....
इसलिए डी. पुरंदेश्वरी को कहते हैं दक्षिण भारत की ‘सुषमा स्वराज’
उत्तर प्रदेश की तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार ने उनके योगदान के लिए 2016 में उन्हें यश भारती जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है।
इसे भी पढ़ें :
ये है चंद्रबाबू के बड़े झूठ और उनकी जमीनी हकीकत, ऐसे खुल रही है पोल
कांग्रेस की 7वीं लिस्ट जारी, मुरादाबाद से राज बब्बर की जगह इस शायर को बनाया उम्मीदवार