पावर ग्रिड का फीता काटने में व्यस्त थे सीएम नीतीश, लोगों ने की नारेबाजी तो रैली हुई रद्द

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार नवादा में पावर ग्रिड का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान यहां की जनता उनसे नाराज दिखी और नारेबाजी करने लगी। दरअसल लोगों का कहना है कि पावर स्टेशन के लिए उनकी जमीनें ले ली गई. और उन्हें सीएम से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। सीएम के पहुंचने पर एक महिला ने कागजात लेकर उनसे मिलने की कोशिश भी की लेकिन उसे पुलिसवालों ने रोक दिया।
महिला का कहना है कि पावर स्टेशन के लिए उसकी दो बीघा जमीन ले ली गई अब 'हम क्या खाएंगे, क्या पिएंगे?'। महिला बड़ी उम्मीद लेकर सीएम के पास पहुंची थी। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ पुलिस के रोकने के बावजूद नारे लगाती रही। यह वो लोग हैं जिनकी जमीन पावर सब स्टेशन बनाने के लिए गई थी।
रैली हुई रद्द
लोगों द्वारा की जा रही नारेबाजी और विरोध का असर यह हुआ कि नीतीश कुमार की आम सभा रद्द कर दी गई।