मिजोरम के लिए भाजपा ने ऐसा बनाया है घोषणापत्र, जीतने में मददगार साबित होंगे वायदे

आइजोल : भाजपा ने मंगलवार को मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया और वादा किया कि प्रदेश की राजकीय भाषा मिजो को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनने पर एक रुपये प्रति किलोग्राम चावल, प्रत्येक बेघर परिवार को मकान और तीन साल के भीतर यातायात की समस्या से मुक्त आइजोल देने का तथा अगले छह महीने में हर मौसम में इस्तेमाल वाली गड्ढे मुक्त सड़कें देने का वादा किया। भाजपा महासचिव राम माधव ने यहां घोषणापत्र जारी किया।
इसे भी पढ़ें :
मिजोरम में राहुल गांधी : पूर्वोत्तर का आखिरी किला बचा पाएगी कांग्रेस?
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को इसे जारी करना था लेकिन वह आ नहीं सके। भाजपा ने मिजोरम में अगले पांच साल में 50 हजार नौकरियां सृजित करने, दो मेडिकल कॉलेज स्थापित करने, तीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण करने और कई नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने का भी वादा किया है।