16 साल का ये बच्चा ‘हाउडी मोदी’ प्रोग्राम में गाएगा राष्ट्रगान, टूट चुकी हैं 135 हड्डियां

ह्यूस्टन : एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा 16 वर्षीय भारतीय मूल का एक किशोर रविवार को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रगान गाएगा और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित है।
हमेशा व्हीलचेयर पर रहने वाले स्पर्श शाह ने अपनी हालत को अपनी रचनात्मकता के रास्ते में नहीं आने दिया। अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले शाह एक रैपर, गायक, गीतकार और प्रेरणादायक वक्ता हैं। उनका जन्म आस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा रोग के साथ हुआ। इस बीमारी में हड्डियां बेहद कमजोर होती हैं और आसानी से टूट जाती हैं।
रिपोटरें के अनुसार, शाह की पिछले कुछ वर्षों में 130 से अधिक हड्डियां टूट चुकी हैं। शाह अगला एमिनेम बनने की चाहत रखते हैं और एक अरब लोगों के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं।
The big day has arrived...HowdyModi, here I come! Looking forward to singing the Indian National Anthem at this prestigious event in Houston, TX in the presence of Shri @narendramodi (ji), Mr. @realDonaldTrump, 50,000 audience members and 2 Billion viewers watching it live today pic.twitter.com/tuRCGIaX6P — Sparsh Shah-Purhythm (@SparshPurhythm) September 22, 2019
स्पर्श शाह की जिंदगी पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री 'ब्रिटल बोन रैपर' भी बन चुकी है जो मार्च 2018 में रिलीज हुई थी।
शाह 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाने को लेकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर उत्साहित हैं।
इसे भी पढ़ें पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में तोड़ा प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट पर सब रह गए हैरान
उन्होंने कहा, "इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं राष्ट्रगान जन गण मन गाने के लिए उत्साहित हूं। मैंने पहली मोदीजी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखा था, मैं उनसे मिलना चाहता था, लेकिन मैं उन्हें केवल टीवी पर देख सका था।"
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं उनसे मिलने जा रहा हूं, और मैं राष्ट्रगान गाने के लिए उत्साहित हूं।"
शाह ने पहली बार लोगों का ध्यान तब खींचा जब उन्होंने एमिनेम के गीत 'नॉट अफ्रेड' को कवर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसे ऑनलाइन 6.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया। यहां तक कि वायरल हुए इस वीडियो को एमिनेम के रिकॉर्ड लेबल ने भी जब देखा तो स्पर्श शाह के बारे में ट्वीट किया था।