नई दिल्ली : कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक अंडा खूब वायरल हो रहा है। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अब तक इस अंडे वाली फोटो को तीन करोड़ 83 लाख 43 हजार पांच सौ चौरासी लाइक मिले हैं। 4 जनवरी 2019 को वर्ल्ड रिकॉर्ड एग अकाउंट से पोस्ट की गई थी। फोटो के कैप्शन लिखा गया था- 'चलो एक नया रिकॉर्ड बनाकर मौजूदा रिकॉर्ड जो 18 मिलियन का है और काइली जेनर के नाम है उसे पछाड़ें'।
क्या है इस रिकॉर्ड तोड़ लाइक के पीछे की वजह ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अंडे की फोटो को पोस्ट करते हुए अकाउंट होल्डर ने बजफीड, डेलीमेल, सीएनएन, प्यूडाईपाई, द सन, द एलन शो जैसी बड़ी-बड़ी वेबसाइट को टैग किया था। इस फोटो को पोस्ट करते हुए काइली जेनर को चैलेंज किया गया था।
पिछले साल काइली ने लिखा ऐसा ही मैसेज
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक पाने वाली फोटो काइली जेनर ने पोस्ट की थी। यह फोटो उन्होंने फरवरी में पोस्ट की थी। इसे करीब 18,409,000 से ज्यादा लाइक मिले थे। काइली के इंस्टाग्राम पर 12.38 करोड़ फॉलोअर्स हैं। अब इस रिकॉर्ड को पछाड़ अंडे वाली फोटो को तीन करोड़ से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।