लेडी गागा स्टारर की यह फिल्म 12 अक्टूबर को होगी रिलीज
Sep 21, 2018, 13:11 IST

नई दिल्ली : दिग्गज कलाकार ब्रैडली कूपर और लेडी गागा स्टारर 'ए स्टार इज बॉर्न' भारत में 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। आईएएनएस को दिए बयान के मुताबिक, वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स भारत में इस फिल्म को रिलीज करेंगे। यह अंग्रेजी में रिलीज होगी।
कूपर 'ए स्टार इज बॉर्न' से निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में कूपर संगीतकार जैक्सन मेन की भूमिका निभा रहे हैं जो एक स्ट्रगलिंग कलाकार एली (गागा) से प्यार करने लग जाता है। इसमें एंड्रयू डाइस क्ले, डेव चैपल और सैम इलियट भी हैं।
यह भी पढ़ेें : ‘एवेंजर्स : इंफिनिटी वार’ का हिंदी संस्करण भारत में दोबारा रिलीज होगा
More from section
Advertisement