प्रेमी से मिलने की चाहत में बेटी ने पिता को उतारा मौत के घाट

लखनऊ : बलिया के भीमपुरा थानाक्षेत्र में प्रेमी से मिलने में बाधा बने पिता को उसकी बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि बेचू पटेल (42) की हत्या उसकी ही बेटी प्रीति ने अपने प्रेमी नथना गांव निवासी रमानंद राजभर के साथ मिलकर कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना 18 सितंबर की है। रात बेचू नलकूप पर सो रहा था। इसी बीच, वहां पहुंचे प्रीति और रामानंद ने बेचू के मुंह में कपड़ा ठूंसा और कुछ दूर ले जा कर हंसुआ से उसका गला रेत दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गये।
इसे भी पढ़ें :
21 साल की लड़की का पैसे कमाने का ट्रिक, गर्ल्स के फोटो मार्फ कर मैनेजमेंट्स से करती थी वसूली
सपने में मिला था रक्षसों के वध का आदेश, दो दलित बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला
प्रीति ने हत्या के वक्त पहने कपड़ों को छिपा दिया जिन पर खून के छींटे पड़े थे। प्रेमी प्रेमिका की गिरफ्तारी के बाद की गयी पूछताछ के आधार पर हंसुआ, मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद किया गया है।