बिहार का एक अस्पताल, जहां महिलाओं को बिल पास कराने के लिए डॉक्टर साहब की पूरी करनी होती है यह डिमांड

अररिया : बिहार में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना एक बार फिर सामने आई है, वो भी सरकारी महकमे में। महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने एक डॉक्टर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया। हालांकि आरोपी डॉक्टर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार, अररिया के जोकीहाट रेफरल अस्पताल में प्रभारी डॉक्टर मो. जावेद आलम पर ममताकर्मियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों ने आरोप लगाया कि प्रभारी डॉक्टर समय पर बिल पास करने के बदले एक रात साथ सोने की बात कहता है।
महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने जिलाधिकारी के पास पत्र के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पत्र में लिखा है कि प्रभारी डॉक्टर गाली-गलौच से बात करता है और दबाव बनाता है कि अवैध रूप से धन उगाही करें। यह सब काफी दिन से चल रहा था, महिलाओं ने तंग आकर डीएम के पास जाने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें :
बेटे की उम्र के लड़के को दिल दे बैठी महिला, एक दिन खुला चौंकाने वाला राज
पटना नगर निगम में भरी मीटिंग महिला काउंसिलर को आंख मारता रहा मेयर का बेटा
इस मामले में अररिया सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर एमपी गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि उनका रवैया बहुत सकारात्मक नहीं था और कहीं न कहीं वह आरोपी प्रभारी डॉक्टर को बचाते नजर आ रहे थे।