बिहार के नालंदा में कोर्ट जाते वक्त गवाहों को मारी गोली, एक की मौत

नालंदा : बिहार के नालंदा के नगरनौसा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार सुबह हिलसा कोर्ट में गवाही देने जा रहे दो गवाहों को तीन मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार दी। जिसमें पुरुष गवाह मोहन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी गवाह गुड्डी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। गुड्डी को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
Bihar: 2 witnesses on their way to appear before a court shot at by 3 bike-borne assailants in Nagarnausa, Nalanda. One of the witnesses died on the spot, condition of the other is critical. — ANI (@ANI) August 17, 2019
मिली जानकारी के अनुसार, गवाही के लिए मोहन यादव और गुड्डी कुमारी लछु बिगहा रेलवे स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक आए हथियारबंद बदमाशों ने दोनों को गोलियों से भून डाला। जैसे ही स्टेशन पर गोलियों की आवाज हुई, भगदड़ मच गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।