बिहार में दलित महिला के साथ 6 लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया वायरल

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक महादलित महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। महिला का आरोप है कि अजय नाम का शख्स उन्हें जबरन कार में बंधकर बनाकर ले गया और फिर उनके साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया। महिला का कहना है कि आरोपियों ने रेप के दौरान वीडियो भी बना लिया।
हसनपुर थाना की पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने कहा कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी, इसी दौरान घटना हुई। महिला के पति दिल्ली में काम करते हैं।
घटना की सूचना मिलने पर पति गांव में पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। महिला ने बताया कि घटना के बाद सरपंच के आने पर ही आरोपियों ने उन्हें छोड़ा था। घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान महिला आरोपियों से छोड़ देने की गुहार करती रही।
इसे भी पढ़ें :
बिहार के समस्तीपुर में दी जा रही है तालिबानी स्टाइल में सजा, देखें तस्वीरें
आरा की कोर्ट में बोली लड़की : रात में विधायकजी के पास भेजा जाता था
आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को बोला तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। जैसे ही महिला के पति ने घटना को लेकर लोगों से सवाल उठाए, गैंगरेप का वीडियो कई लोगों को भेज दिया गया।