1.92 करोड़ रुपये मूल्य का 900 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

हैदराबाद : तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में बुधवार तड़के 1.92 करोड़ रुपये मूल्य के 960 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया गया और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
Telangana: Directorate of Revenue Intelligence(DRI), Hyderabad y'day intercepted a goods carriage vehicle at Duddeda Cross Roads in Siddipet. On search, 962.7 kg of Cannabis (Ganja) worth Rs.1,92,54,000 was recovered. Case registered under the NDPS Act, 1985. Two persons arrested pic.twitter.com/5ERXaSZD3U — ANI (@ANI) July 11, 2019
डीआरआई की हैदराबाद क्षेत्रीय इकाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली और इसके आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने एक माल वाहक को रोका और उसको जब्त किया।
इसे भी पढ़ें :
धान के भूसे में छिपाकर रखा 2500 किलो गांजा बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
गांजे की बड़ी खेप हाथ लगी, ट्रक से 1121 किलो गांजा बरामद
विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाहन में रखे सामान के बारे में पूछने पर, उसमें सवार लोगों ने कहा कि वे नारियल और अमरूद के पौधे जिले के जहीराबाद पहुंचाने जा रहे हैं। गहन जांच के बाद अधिकारियों ने 962.7 किलो गांजा बरामद किए। मामले की आगे जांच की जा रही है।