आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 मरे

काकीनाडा : पूर्वी गोदावरी जिले के गोल्लाप्रोलु मंडल परिधि के चेब्रोलु गांव के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गये। सभी घायलों को काकीनाडा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेब्रोलु गांव के पास टाटा मैजिक ऑटो ने टिप्पर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो पूर तरह ध्वस्त हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।
ये भी पढ़ें:
कोमरम भीम की प्रतिमा पर चप्पल की माला के विरोध में OU में लंबाड़ा छात्रों का आंदोलन
कोमरम भीम के नाम पर इसलिए रखा गया है जिले का नाम, यह रहा है इलाके के लिए योगदान
मृतकों की पहचान विशाखापट्टन जिले के माचवरम गांव निवासी के रूप में की है। ये सभी काकीनाडा में आयोजित एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।