सरकारी अस्पताल से शिशु लापता, महिला की तलाश

हैदराबाद: कोठी सुल्तान बाजार स्थित सरकारी अस्पताल में छह दिन का शिशु लापता हुआ। रंगारेड्डी जिला, मंचाला मंडल एल्लम्मा तांडा की विजया को प्रसव के लिए गत सप्ताह अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्रसव के दौरान विजया ने महिला शिशु को जन्म दिया। वह इधर-उधर हलचल करने की स्थिति में नहीं थी, निकट ही खड़ी एक महिला ने शिशु का टीकाकरण करने की बात कहते हुए शिशु को साथ ले गई। काफी समय बीतने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी। उसने यह बात मां-बाप को बताई।
इसे भी पढ़ें :
हैदराबाद: शिशु तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, दलालों के चंगुल से 4 माह की बच्ची को बचाया
महिला के मां-बाप ने अस्पताल के कर्मचारियों से शिकायत की। उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत की। शिशु की तलाश पुलिस कर रही है। इसके साथ पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। शिशु को साथ ले जानेवाली का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।