मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास, बनाए थे ये बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि मिताली वनडे क्रिकेट खेलती रहेंगी।
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद मिताली ने कहा है, 'साल 2006 से अब तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहती हूं। मैं इस समय 2021 के वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही हूं।'
Former India T20I captain, Mithali Raj, has announced her retirement from T20 Internationals. pic.twitter.com/G4QdIvRgo3 — ANI (@ANI) September 3, 2019
मिताली राज भारत की पहली महिला टी-20 कप्तान रह चुकी हैं। मिताली राज ने भारत के लिए 88 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। इन मैचों में मिताली ने 17 फिफ्टी बनाए हैं।
मिताली भारत के लिए सबसे पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। आपको बता दें कि मिताली राज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे।