World Cup 2019 : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

मैनचेस्टर : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को विश्व कप 2019 के सबसे बड़े मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट ने पाकिस्तान के साथ यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप मुकाबले के दौरान अपनी 57 (पारी अभी जारी है) रनों की पारी के दौरान यह मील का पत्थर छुआ।
अपना 230वां मैच खेल रहे विराट 11 हजार के क्लब में शामिल तीसरे भारतीय हैं। सचिन तेंदुलकर (463 मैच, 18426 रन) और सौरव गांगुली (308 मैच, 11221) ने वनडे में उनसे अधिक रन बनाए हैं। विश्व पटल पर देखा जाए तो विराट 11 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं।
MILESTONE ALERT ?#TeamIndia Skipper #ViratKohli breaches the 11k run mark in ODIs ???? pic.twitter.com/TMzuZjL5FW — BCCI (@BCCI) June 16, 2019
सबसे तेज 11 हजारी बनने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली 222 मैच
सचिन तेंदुलकर 276 मैच
रिकी पोंटिंग 286
सौरव गांगुली 288
जैक्स कैलिस 293
वैसे, विराट कोहली भारत की तरफ से 11,000 वनडे रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वहीं वो 11,000 वनडे रन बनाने वाले विश्व के 9वें क्रिकेटर बने। उनसे पहले वनडे क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सनथ जयसूर्या (श्रीलंका), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) और सौरव गांगुली (भारत) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।