India vs Aus : रोहित शर्मा के स्टंप आउट होते ही लोगों ने जमकर मारे ताने, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा मजाक

नई दिल्ली : बुधवार को हुए फिरोजशाह कोटला मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 35 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है। इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुआ। लेकिन मैच में जिस तरह रोहित आउट हुए उसके बाद वे सोशल मीडिया पर लोगों के हंसी का पात्र बन गए और सोशल मीडिया पर वे ट्रोल किए जाने लगे।
टीम को रोहित से थी काफी उम्मीदें
दरअसल रोहित से टीम और फैन्स को काफी उम्मीदे थीं कि वे किसी तरह इस मैच को ऑस्ट्रेलिया से निकाल ले जाएंगे लेकिन, मैच के 29 वें ओवर में रोहित लम्बा शॉट लगाने के चक्कर में क्रीज से बाहर आ गए । इस दौरान उन्होंने बल्ले को जोर से घुमाया जिससे बल्ला हाथ से छुटकर काफी दूर चला गया। ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर कैरी को उनकी गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं लगाई और वे स्टंप आउट हो गए।
Cricket Dandiya! Only Rohit Sharma can do this! Legend! pic.twitter.com/Itm7bJxncV — Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 13, 2019
ट्विटर पर यूजर्स बना रहे मिम्स
रोहित को ट्रोल करते हुए यूजर्स ट्विटर पर मिम्स बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो बिना बल्ले के बल्लेबाजी करते हैं।
एक ने लिखा - खिलाड़ी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचते हैं। लेजेंड्स बल्ले को ही पंहुचा देते हैं। एक ने उनके खाली हाथों में डांडिया की स्टिक पकड़ा कर लिखा क्रिकेट डांडिया! सिर्फ रोहित ही ऐसा कर सकते हैं।
Rohit sharma throwing out his responsibilities #INDvAUS pic.twitter.com/kVXEFO5FP9 — Lagbhag Manish ❁ (@Man_isssh) March 13, 2019
इसे भी पढ़ें :
... इस वजह से क्रिकेट खेलते हैं रोहित शर्मा, जीत के बाद खोला बैटिंग करने का राज
Rohit Sharma practicing holding the World Cup already #INDvAUS pic.twitter.com/dymEYGJenM — Sameer Allana (@HitmanCricket) March 13, 2019
एक ने लिखा है कि - रोहित शर्मा वर्ल्ड कप पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें टीम के जल्द विकेट गिर जाने के कारण रोहित शर्मा ने इस मैच में धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 89 गेंदों में 4 चौके की मदद से 56 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने दो रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। रोहित शर्मा ने वन-डे क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे किए। इतना ही नहीं वे वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी की है।