बैंक जल्द जारी करेंगे शॉपिंग के लिए नया कार्ड, 10000 हजार रुपए तक की कर सकते हैं खरीददारी

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नया प्रीपेड-पेमेंट इंस्ट्रमेंट (पीपीआई) लाने जा रही है, जिससे 10,000 रुपये तक की खरीदारी की जा सकेगी।
आरबीआई ने गुरुवार को कहा कि इस पीपीआई की लोडिंग सिर्फ बैंक अकाउंट से होगी और इसका इस्तेमाल बिलों का भुगतान, व्यापारिक भुगतान जैसे कार्यो के लिए सिर्फ डिजिटल भुगतान के लिए किया जा सकेगा।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, "ऐसे पीपीआई ग्राहकों से कम से कम जरूरी जानकारी के आधार पर जारी किए जाएंगे। इस संबंध में निर्देश 31 दिसंबर 2019 तक जारी किए जाएंगे।"
इसे भी पढ़ें
दृष्टिबाधित लोग छूकर पहचान जाएंगे नोट, रिजर्व बैंक बना रहा है ऐसा एप
रिजर्व बैंक की हो गई बल्ले-बल्ले, दूसरी नीलामी में मिले 18.65 अरब डालर
पीपीआई वित्तीय उपकरण हैं, जिनके माध्यम से इनमें संचित मूल्य से वस्तुओं व सेवाओं की खरीदारी की जा सकेगी।