इस खूबसूरत अभिनेत्री ने ‘तेरी हो गइयां’ गाने से मचाया धमाल

मुंबई : हाल ही में 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के दूसरे सीजन में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली हरलीन सेठी ने अब गायिकी में कंठ आजमाया है।अभिनेत्री ने विशाल मिश्रा के गाने 'तेरी हो गइयां' को अपनी आवाज दी है।
इस पर हरलीन ने कहा, "'तेरी हो गइयां' रिलीज होते ही काफी हिट हुआ। विशाल मिश्रा गाने के गायक और कंपोजर दोनों थे, उन्होंने रिकॉर्डिग के वक्त निर्देशक हर्ष देढ़िया को बुलाया, तब मैं डबिंग कर रही थी। मैं तो मैं हूं, मैंने माइक पर ही गाना शुरू कर दिया और मैं विशाल पर चिल्लाने लगी कि ये गाना हम अपने सक्सेस पार्टी पर साथ गाएंगे।"
इसे भी पढ़ें :
इंटरनेट पर धमाल मचा रही है नीना गुप्ता की ये फोटो, पहनी छोटी सी ड्रेस
देश में बढ़ती रेप की घटनओं पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, कही ये बातें
उन्होंने कहा कि मेरी आवाज मीठी है, जो मेरे दिमाग में बैठ गई और उन्होंने मुझसे कहा कि इसका फिमेल वर्जन मुझे गाना चाहिए। उसके बाद ये सब हुआ। विशाल काफी उत्साहित करने वाले इंसान हैं।"
गाने का फिमेल वर्जन जारी हो चुका है।