Big Boss 13 : घरवालों पर फूटा सलमान का गुस्सा, इन कंटेस्टेंट को लगाई लताड़

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान 'बिग बॉस 13' के प्रतिभागियों पर भड़क गए हैं, खासकर वह पारस छाबड़ा, शेफाली बग्गा और सिद्धार्थ से नाराज हैं और इसकी वजह इस सीजन में इन लोगों का अभद्र व्यवहार रहा है।
इस हफ्ते प्रतिभागियों के बीच काफी घमासान हुआ, यहां तक कि शेफाली और सिद्धार्थ ने यह कहते हुए शहनाज पर गलत टिप्पणी की कि वह हर एक को अजीब ढंग से छूती है।
Thappad Task #BiggBoss_Tak #BiggBoss13 #BB13WithBiggBoss_Tak — #BiggBoss_Tak️ (@BiggBoss_Tak) October 26, 2019
pic.twitter.com/fpESzw9H6w
वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो में शो के मेजबान सलमान खान को प्रतिभागियों को उनके अभद्र आचरण के लिए जमकर क्लास लगाते हुए देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 13 में इस कंटेस्टेंट ने कहा, क्लीवेज दिखाना भी मेरे लिए बड़ी बात
दिवाली पर बिग बॉस के लिए आई बुरी खबर, गुस्से में सलमान खान
पहले सलमान ने उनके ऊपर किए गए टिप्पणी के चलते पारस को फटकार लगाई।
सलमान ने पारस से पूछा, "आपको मेरे खिलाफ शिकायतें हैं..ये सलमान सर का चिक-चिक ज्यादा हो रहा है..?"