ग्रेजुएट हुईं सुहाना खान, पापा शाहरुख बोले- स्कूल खत्म हुआ है, सीखना नहीं

लंदन। आर्डिग्ले कॉलेज से सुहाना खान ने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लीं और इस दिन स्नातक समारोह के अवसर पर सुहाना के माता-पिता यानि कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान भी यहां मौजूद रहे।
शाहरुख ने इसकी दो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इनमें से एक तस्वीर में वह गौरी और सुहाना दोनों के साथ नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वह सिर्फ अपनी बेटी सुहाना संग दिख रहे हैं।
शाहरुख ने पोस्ट किया, "चार साल बीत गए। आर्डिगली से स्नातक। आखिरी पिज्जा..ट्रेन की आखिरी सवारी और वास्तविक दुनिया में पहला कदम..स्कूल खत्म हुआ है..सीखना नहीं।"
Last day at school. To adding new experiences and colours to your life ahead.... pic.twitter.com/NnAIUUYkG8 — Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 28, 2019
अपनी बेटी के साथ वाली मोनोक्रॉम तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, "स्कूल में आखिरी दिन। अपनी आने वाली जिंदगी में नए अनुभव और रंग जोड़ने के लिए।"
गौरी के इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, "नाटक में विशिष्ट योगदान प्रदान करने के लिए सुहाना ने जीता रसेल कप।"
करण जौहर, श्वेता बच्चन, मनीष मल्होत्रा, संजय और महीप कपूर, माहिरा खान सहित कई अन्य लोगों ने सुहाना को उनकी उपलब्धियों के चलते बधाई दी।