अब बड़े पर्दे पर सबको डराने के लिए तैयार हैं करण जौहर

मुंबई : फिल्म-प्रेमियों को कई रोमांटिक फिल्म का स्वाद चखा चुके निर्माता करण जौहर जल्द ही हॉरर शैली फिल्म में कदम रखने वाले हैं। शुक्रवार को करण जौहर ने ट्वीट कर बताया कि धर्मा प्रोडक्शन एक हॉरर फिल्म की एंकरिंग कर रहा है।
Film announcement on Monday! STAY TUNED! @apoorvamehta18 @Bps_91 @ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/x8oaDO1LQu — Karan Johar (@karanjohar) June 7, 2019
उन्होंने एक पोस्टर साझा किया, जिस पर लिखा हुआ था, "धर्मा प्रोडक्शन डर के नए फ्रेंचाईजी की एंकरिंग कर रहा है। 15 नवंबर 2019।"
वहीं, पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "फिल्म की घोषणा सोमवार को होगी। जुड़े रहे।" हालांकि इससे संबंधित अन्य जानकारियां अभी उजागर नहीं की गई है।
फिल्म निर्माता फिलहाल अपने फैंटेसी एडवेंचर आधारित फिल्म 'ब्राह्मा' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें: मशहूर डिजाइनर को डेट कर रहे करण जौहर, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘प्यार किया तो डरना क्या?’