दिशा पटानी जब सेलेना गोमेज के गाने पर थिरकीं, वायरल हो रहा Video

मुंबई: अभिनेत्री दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अमेरिकी गायिका सेलेना गोमेज के गाए गीत 'आइ का'न्ट गेट एनफ' पर थिरकती नजर आ रही हैं।
दिशा ने यह वीडियो शुक्रवार को साझा किया है। 'बागी 2' की अभिनेत्री इसमें सेलिब्रिटी डांस ट्रेनर डिंपल कोटेचा के साथ थिरक रही हैं।
उन्होंने कैप्शन लिखा है : "लग रहा है, जैसे डिंपल कोटेचा के साथ बर्फ की फुहार का मजा ले रही हूं। 'आइ का'न्ट गेट एनफ' -इस नए ट्रैक से प्यार हो गया है।"
इसे भी पढ़ेंः
आखिर दिशा पटानी को शादियों में तैयार होना क्यों है पसंद
Gudi Padwa 2019: बॉलीवुड हस्तियों ने प्रेम, शांति की कामना की, ऐसे दे रहे बधाई
दिशा जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी। 'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माइ फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है।
यह फिल्म अतुल अग्निहोत्री का रील लाइफ प्रोडक्शन और भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी मिलकर बना रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह ईद के मौके पर रिलीज होगी।