सोनू निगम से नाराज सोना मोहपात्रा, कहा- मेरा दिल दुखा

मुंबई : गायिका सोना मोहपात्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनकी विशेष प्रस्तुति रद्द करने और उनकी जगह गायक-संगीतकार कैलाश खेर को लिए जाने के बाद शनिवार को 'अभी मुझ में कहीं' हिटमेकर सोनू निगम पर निशाना साधा। गौरतलब है कि अनुपम खेर, सोना के साथ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोपी हैं।
सोना ने ट्वीट कर कहा, "सोनू निगम जी सहित प्रिय पुरुष अधिकार के कार्यकर्ताओं, आप यह जानकर खुश और राहत महसूस कर रहे होंगे कि बीते कुछ महीनों में तीसरी बार मेरी शो डेट रद्द कर दी गई और मेरी जगह कैलाश खेर को प्रस्तुति दे दी गई। महिला दिवस पर यह घटना दिल को दुखाने वाली है।"
यह भी पढ़ें :
गायिका सोना मोहपात्रा को मिली धमकी, सूफी गाने पर जताई आपत्ति
“मेरी जांघ पर हाथ रखकर बोला तुम बहुत खूबसूरत हो” सोना मोहपात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप
पिछले साल सोना ने कैलाश और गायक-संगीतकार अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। अनु के खिलाफ आरोपों के बाद सोनू उनके समर्थन में आगे आए थे।
-आईएएनएस