रिलीज से पहले ही ‘2.0’ ने कर ली 370 करोड़ की कमाई, जानिए कैसे

मुंबई : दक्षिण के सुपर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म '2.0' ने रिलीज होने से पहले ही कमाई करने की शुरुआत कर दी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म ने 370 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सैटेलाइट, डिजिटल और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए यह कमाई की है। लाइका प्रोडक्शन्स ने फिल्म '2.0' के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे, जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन 60 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म '2.0' 550 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। और स्क्रीन पर आने से पहले ही फिल्म ने आधी से ज्यादा लागत निकाल ली है।
इसे भी पढ़ें :
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का ट्रेलर लांच
इस फिल्म में रजनीकांत डॉ. वसीकरण और चिट्टी के किरदार में नजर आयेंगे। जबकि अक्षय कुमार इसमें डॉ. रिचर्ड नामक किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि ये दोनों पहली बार रूपहले पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म 29 नवम्बर को प्रदर्शित होगी।