...तो क्या अब सलमान करेंगे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी!

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन की मेजबानी के लिए सुपरस्टार सलमान खान को आमंत्रित किया है। 'बिग बॉस' और 'दस का दम' जैसे अच्छी टीआरपी वाले शोज की मेजबानी कर चुके सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शोज के पसंदीदा मेजबान हैं।
वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन की मेजबानी की इच्छा जता चुके हैं। अमिताभ की मेजबानी वाले इस शो के तीसरे सीजन की मेजबानी शाहरुख इसके पहले कर चुके हैं। अमिताभ ने कहा, "मैं शो की मेजबानी के लिए उनका (सलमान) स्वागत करता हूं।"
यह भी पढ़ें :
अगर सलमान खान शादी के लिए करें प्रपोज, जानिए क्या था कैटरीना का जवाब
अमिताभ बच्चन ने खोला राज, कहा- इनकी वजह से फैशन और स्टाइल समझ सका
यह पूछे जाने पर कि उनके अनुसार कौन इसकी मेजबानी बेहतर ढंग से कर सकता है? इस पर उन्होंने कहा, "जो भी आना चाहे उसका स्वागत है। जब मैं रात में केबीसी सेट छोड़ता हूं तो मुझे बहुत अजीब लगता है, ऐसा लगता है कि मैं अपना घर छोड़ रहा हूं। मैं यहां के लोगों को पसंद करता हूं।" केबीसी का 10वां सीजन तीन सितंबर से सोनी चैनल पर प्रसारित होगा।
-आईएएनएस